थाना एतमाउद्दौला छेत्र में पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो एमटीएम में क्लोनिंग कर लोगो के साथ धोखाधड़ी कर उन्हे अपना शिकार बनाते थे पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को मौके से गिरफ्तार किया है |

पूरा मामला थाना एतमाउद्दौला के भाटिया पेट्रोल।पंप के पास बने एटीएम का है जहां दो लोगों को एटीएम के अंदर क्लोनिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया पकड़ने वाले युवक ने बताया की कुछ दिन पहले भी टेडी बगिया पर इन्ही लोगो द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की गई थी आज भी आरोपी वारदात को फिराक में बैठे थे तभी उन्हें पकड़ लिया गया बीते दिनों हुई वारदात के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी को चेक किया तो यही दोनो सख्स नजर आए थे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनो को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है पुलिस को मौके से एक कार भी बरामद हुईं है इन्ही शातिर ठगो की बताई जा रही है |