Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeअन्यएचएमपी वायरस को लेकर नेमिनाथ हॉस्पीटल ने दी खुशखबरी, होम्योपैथी इलाज से...

एचएमपी वायरस को लेकर नेमिनाथ हॉस्पीटल ने दी खुशखबरी, होम्योपैथी इलाज से एचएमपीवी को भी हराया जा सकता है

एचएमपी वायरस की आहट के साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहने वाले नेमिनाथ हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर है पूरी तरह से तैयार…एनएचएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है..कोरोना की तरह ही होम्योपैथी एचएमपी वायरस को हराने में भी कारगर साबित होगी..

एचएमपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं..जिसको लेकर हर खास ओ आम चिंतित है..ऐसे में एक बार नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ने लोगों के लिये खुशखबरी साझा की है..प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की तरह ही एचएमपी वायरस को हराने में होम्योपैथी पूरी तरह से सक्षम है..डॉ. प्रदीप गुप्ता ने कहा कि लोगों को कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है..उन्होंने एचएमपी वायरस से संक्रमित होने के लक्षण बताते हुये इसका होम्योपैथिक इलाज भी जनहित में पब्लिक डोमेन में साझा करते हुये लोगों के लिये आसानी कर दी है..उन्होंने प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोग नेमिनाथ हॉस्पीटल कुबेरपुर अपनी अनेक प्रकार की बीमारी का समाधान पा सकते हैं..

आपको बता दें कि देश ही नहीं पूरी दुनिया भर से लोग यहां होम्योपैथिक पद्धति से इलाज के बारे में जानने और सीखने आते हैं..कोरोना पेंडेमिक के दौरान एनएचएमसी ने अपनी अनुभवी टीम ने डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में संक्रमित लोगों को सफल इलाज कर पूरे वर्ल्ड में होम्योपैथी का लोहा मनवाया था..इतना ही नहीं कैंसर जैसी बीमारी को भी होम्योपैथी से हराने वाले डॉ.प्रदीप गुप्ता बताते हैं कि लोगों में भ्रांति है कि होम्योपैथी धीमे असर करती है..मगर वास्तव में ऐसा नहीं है..उन्होंने कहा कि उचित निर्देशन में होम्योपैथी भी मरीज को इंस्टेंट रिलीफ देने में एलोपैथी से पीछे नहीं है..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments