आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर विवाद द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में शमशाबाद रोड स्थित बरौली अहीर क्षेत्र में 5000 वर्ग गज में विकसित की जा रही कॉलोनी को प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त किया गया ||

कमिश्नर रितु माहेश्वरी द्वारा बीते दिनों बैठक के दौरान आगरा विकास प्राधिकरण की अधिकारियों को निर्देशित किया गया था लगातार किए जा रहे अवैध निर्माणों को लेकर मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई की जाए जिसके लिए विभाग द्वारा लगातार ऐसे निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा था जो विभाग को बिना सूचना दिए या बिना मानचित्र स्वीकृत कराए गए कार्य किया जा रहे थे ऐसे ही कार्य बीते दिनों भी विभाग द्वारा चिन्हित कर ध्वस्त किए गए थे ||
इसी क्रम में ताजगंज वार्ड स्थित मौज बरौली अहीर में 5000 वर्ग गज में विकसित की जा रही कॉलोनी को आगरा विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने महाबली की मदद से ध्वस्त किया इस दौरान पुलिस टीम भी मौजूद रही विभाग द्वारा पहले भी इस कॉलोनी के निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किया था आगरा विकास प्राधिकरण की लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है ||