जनपद आगरा में वन विभाग द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम“ थीम पर वृक्षारोपण कराया गया। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है।

ताजनगरी आगरा में बाईपुर रेंज के अन्तर्गत मऊ वन ब्लॉक में एवं शहर रेंज के अन्तर्गत ताजगंज में पुलिसकर्मियों के साथ रैली निकालकर थीम “एक पेड़ मां के नाम” एवं पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान 2024 के तहत वन महोत्सव मनाया गया। यह जानकारी प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार ने देते हुए बताया कि पौधारोपण के अन्तर्गत गुलमोहर, सेमल, कचनार, नींबू के पौधे रोपित किये गये एवं पारिजात संस्था के सदस्यों तथा एन०डी० आयुर्वेदिक कॉलेज व जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मऊ वन ब्लॉक में सीड बॉल प्रकीर्णन का कार्य किया गया।