ताजनगरी आगरा की एक छोटी सी गली, मोहल्ले, गांव और कसबे का रहने वाला राजकुमार देश की सबसे बड़ी न्याय पंचायत संसद का सदस्य है.. इतना ही नहीं राजकुमार पूरे देश का नेता भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. आज एक घर का राजकुमार पूरे देश का राजकुमार बन चुका है. राजकुमार के इस सफलतापूर्वक मुकाम के पीछे संघर्षपूर्ण कहानी जुड़ी है. आइए आपको बताते हैं कि राजकुमार गली मोहल्ले से लेकर संसद तक कैसे पहुंचा. शमशाबाद में आयोजित बूथ सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कांग्रेस और सपा पर ऐसा हमला किया कि रोंगटे खड़े हो जाए|

भारतीय जनता पार्टी फतेहपुरसीकरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर इन दिनों चुनाव मैदान में है.. घर का राजकुमार पूरे देश का राजकुमार बना, विधानसभा लड़ने की मंशा रखने वाले राजकुमार ने कभी नहीं सोचा था कि वह लोकसभा लड़ेगा. संसद तक पहुंचेगा और पूरे देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ पूरे देश के किसानों का भी नेता बनेगा. राजकुमार की इस सफलतापूर्वक मुकाम के पीछे संघर्षों की कहानी भी जुड़ी है. राजकुमार ने मुकाम को पाने के लिए काफी संघर्ष किया है. राजकुमार चाहर अपने ओजसवी भाषण से पूरे देश में एक नई पहचान बन चुके हैं. शमशाबाद में आयोजित बूथ सम्मेलन में भी राजकुमार चाहर अपनी ओजस्वी भाषण से शेर की तरह माइक से दहाड़ रहे थे. राजकुमार चाहर ने कहा कि 450 – 500 वर्ष पहले रामनवमी का मौका ऐसा आ रहा है. जिसमें भगवान श्री राम जो कभी गुलामी के प्रतीक चिन्ह हुआ करते थे. इस बार 17 को रामलला सभी को दर्शन देने जा रहे है. जब मोदी जी संतों का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ रहे थे. तब पूरा देश उनका गुणगान कर रहा था. वर्ष 1989, 90, 91, 92 में राजकुमार ने एक सच्चे राम भक्त के रूप में सेवा की थी।
इतना ही नहीं माइक से राजकुमार चाहर ने कांग्रेस को आडे हाथों ले लिया. राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे राजकुमार चाहर ने कहा वर्ष 1991 में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान जब दीवारों पर रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लिखा करते थे. तब कांग्रेसी कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे. राजकुमार चाहर ने कांग्रेसियों को सीधे चुनौती देकर कहा कि कांग्रेसियों सुन लो, जो कहा वही किया, 65 साल में आपने गरीब और वंचितों का जो अपमान किया, भगवान श्री राम ने आपको श्राप दिया है, उत्तर प्रदेश में एक भी सीट अब आपकी बची नहीं है. पंजे ने जिन लोगों को बर्बाद किया है. भगवान श्री राम ने आपको भी बर्बाद कर दिया।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने बाहे चढ़ाते हुए सपा और कांग्रेस को सीधे चुनौती दी और दो टूक शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी जिसके हाथ हमारे राम भक्तों के खून से सने हैं,, कांग्रेस जिनके हाथ हमारे राम भक्तों के खून से सने हैं, यह परिवारवाद और जातिवाद फैलाकर सत्ता में आना चाहते हैं, मगर ऐसा कभी नहीं होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने शमशाबाद में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में उत्साह उमंग जोश और जज्बा भर दिया. ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला. जब बूथ सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को ओजसवी स्फूर्ति पैदा की जा रही हो