उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगरा आगमन पर राकेश गर्ग का हुआ जोरदार स्वागत..आगरा की सीमा में प्रवेश करते ही जिनकी विभिन्न संगठनों और व्यापारियों ने शानदार अगवानी की..स्वागत से अभिभूत होकर नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि शहर के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा..

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष बनने और पदभार ग्रहण करने के बाद राकेश गर्ग जब आगरा पहुंचे तो शहर के लोगों ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए..आगरा की सीमा में प्रवेश करते ही सबसे पहले छलेसर स्थित श्रीवरद बल्लभा महागढपति मंदिर में उनहोने माथा टेका..जिसके बाद शहर में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया..उनके आगरा आगमन पर इंद्रदेव भी प्रसन्न दिखे.. रिमझिम बारिश के बीच लघु उद्योग भारती और आगरा के अन्य व्यापारियों ने उनका जोरदार इस्तकबाल किया..
नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बल्केश्वर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर भी मलयार्पण किया और सभी को भरोसा दिलाया कि लघु उद्योग के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे..