जनपद आगरा में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के सदस्यों ने माध्यमिक स्तर के विद्यालय में संस्था प्रधानों के उत्पीड़न संस्थाओं की संपत्तियों को प्रबंध तंत्र द्वारा खुर्द बुर्द कर संस्थाओं को पहुंचाई जा रही क्षति के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पत्र दिया है जिसमे विभागीय अधिकारियों को संज्ञान कराया गया है कि इन समस्याओं का समय रहते निस्तारण नहीं किया तो प्रधानाचार्य परिषद इसको लेकर आंदोलन करेगी।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद आगरा द्वारा विद्यालय एवं संबंधी विभिन्न समस्याओं को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तक पहुंचाया गया है लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से इन समस्याओं का निस्तारण के बजाय संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा दिनांक 3 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पत्र दिया गया है। और उसमें विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है। और इसके अलावा अल्टीमेटम दिया गया है कि दिनांक 10 मई 2024 तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद दिनांक 18 मई 2024 से आंदोलन करेगी और आंदोलन तब तक चलेगा जब तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाएगा।