आगरा- उटंगन नदी के यमुना नदी में समाने से पूर्व ,बांध बनाये जाने की कार्ययोजना को अविलम्ब तेजी के साथ करवाने का प्रयास तेज होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि 13 जून 2024 को मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कर एवं पूर्व विधायक से इस संबंध में चर्चा कर चुके हैं और मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को उपयोगी बताया है| उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि सिंचाई विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट के अध्ययन और प्रारूप बनाये जाने का कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण करवाने को निर्देशित करें।

आगरा- उटंगन नदी के यमुना नदी में समाने से पूर्व ,बांध बनाये जाने की कार्ययोजना को अविलम्ब तेजी के साथ करवाने का प्रयास तेजी से किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा है कि 13 जून 2024 को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ के साथ मुलाकात कर एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह इस संबंध में चर्चा कर चुके हैं और मुख्यमंत्री जी ने यह योजना उपयोगी मानी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात में उन्होंने अनुरोध किया था कि सिंचाई विभाग से इस प्रोजेक्ट के अध्ययन और प्रारूप बनाये जाने का कार्य शीघ्रता के साथ पूरा करवाने को निर्देशित करें। उ प्र सिंचाई विभाग के अनुसंधान एवं नियोजन खंड के इंजीनियरों की टीम ने 24 मई 2024 को रिहावली आकर जो स्थलीय सर्वेक्षण किया है उससे आगे की कार्यवाही का मार्ग प्रशस्त हो गया है।