Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिउटंगन नदी के यमुना नदी में बांध बनाये जाने की कार्ययोजना

उटंगन नदी के यमुना नदी में बांध बनाये जाने की कार्ययोजना

आगरा- उटंगन नदी के यमुना नदी में समाने से पूर्व ,बांध बनाये जाने की कार्ययोजना को अविलम्ब तेजी के साथ करवाने का प्रयास तेज होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि 13 जून 2024 को  मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कर एवं पूर्व विधायक से इस संबंध में चर्चा कर चुके हैं और मुख्यमंत्री जी ने  इस योजना को उपयोगी बताया है|  उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि सिंचाई विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट के अध्ययन और प्रारूप बनाये जाने का कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण करवाने को निर्देशित करें।

आगरा- उटंगन नदी के यमुना नदी में समाने से पूर्व ,बांध बनाये जाने की कार्ययोजना को अविलम्ब तेजी के साथ करवाने का प्रयास तेजी से किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा है कि 13 जून 2024 को  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ  के साथ मुलाकात कर एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह इस संबंध में चर्चा कर चुके हैं और मुख्यमंत्री जी ने यह योजना उपयोगी मानी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात में उन्होंने अनुरोध किया था कि सिंचाई विभाग से इस प्रोजेक्ट के अध्ययन और प्रारूप बनाये जाने का कार्य शीघ्रता के साथ पूरा करवाने को निर्देशित करें। उ प्र सिंचाई विभाग के अनुसंधान एवं नियोजन खंड के इंजीनियरों की टीम ने 24 मई 2024 को रिहावली आकर जो स्थलीय सर्वेक्षण किया है उससे आगे की कार्यवाही का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

यमुना नदी एवं उटंगन नदी संबधी जो जानकारियां योजना के लिये आवश्यक है और आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं,उन्हें केन्द्रीय जल आयोग से मंगवाने की कोशिश करेंगी। आगरा के जलभित्ती तंत्र (aquifer system)को भरपूरता से जलपोषित रखने के लिये उटंगन अत्यंत महत्वपूर्ण है। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  ने जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध किया कि इस योजना को जनपद के प्राथमिकता वाले कार्यों की सूची में शामिल करवाने का भी प्रयास करें। ज्ञात रहे कि नदी का उ प्र में प्रवेश से पहले आधार स्त्रोत राजस्थान सीमा में स्थित खनुआ बांध है,लेकिन अब राजस्थान सरकार के द्वारा नदी का पानी इस बांध में आने से रोक रखा है। लेकिन इसके बावजूद नदी में खेरागढ तहसील की किबाड नदी के अलावा चिकसाना नाला,खारी नदी के लोकल कैचमेंट का भरपूर पानी उटंगन में आता है।
 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments