ताज नगरी आगरा के प्रमुख बिल्डर प्रखर घर के ठिकानों पर ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है कारोबारी प्रखर गर्ग के आगरा नोएडा सहित तमाम ठिकानों पर ईडी की टीमों ने एक साथ कार्रवाई की है कमला नगर स्थित घर और कार्यालय पर भी ईडी की टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है
शहर के प्रमुख बिल्डर प्रखर गर्ग के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है… आगरा, नोएडा सहित अन्य स्थानों पर ईडी की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं… कमला नगर स्थित घर और कार्यालय पर भी छापे मारे गए हैं… प्रखर गर्ग वृंदावन कॉरिडोर के लिए 530 करोड़ रुपए देने की घोषणा के बाद चर्चा में आए थे… उनके खिलाफ आगरा में धोखाधड़ी, चौथ वसूली, और चेक बाउंसिंग जैसे 20 से अधिक मामले दर्ज हैं… एक साल पहले हरिपर्वत पुलिस ने उन्हें जेल भेजा था… हाल ही में 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज हुआ है… फिलहाल प्रखर गर्ग फरार हैं…