स्मार्ट सिटी के नाम पर जिस तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया। अब वह भ्रष्टाचार अधिकारियों की गले की फांस बन गया है। जिसे लेकर कई शिकायत हुई और नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। जिसके लिए मंडलआयुक्त रितु माहेश्वरी ने एक टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए।

नगर निगम द्वारा शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया । लेकिन स्मार्ट सिटी के पूर्व नोडल अधिकारी आरके सिंह द्वारा खुली लूट की । जिसे लेकर वर्तमान में भाजपा विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश ने भी भ्रष्टाचार लगाए थे । लेकिन जांच के नाम पर लिपा पोती कर दी गई। अब कई लोगों की शिकायत के बाद मंडलआयुक्त रितु महेश्वरी द्वारा एक टीम गठित कर जांच की जा रही है । आपको बता दें कि आर के सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। जिसके चलते बिहार के बिलासपुर पटना में जहां के वह मूल निवासी हैं । वहां करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है । उनके ही सगे संबंधियों के नाम करोड़ों की संपत्ति है। लेकिन पैसे का लेनदेन आगरा की कई बैंकों से किया गया है। आरके सिंह द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते आज जगह-जगह सड़के और फुटपाथ धस गए हैं । लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इससे साफ है कि कहीं ना कहीं आरके सिंह द्वारा केवल धन अर्जित करने के लिए ध्यान दिया गया । लेकिन लोगों की समस्या और सरकार द्वारा तय किए गए नियमों को ताक रख दिया गया।