जनपद आगरा में आर टी ई के एडमिशन को लेकर दो लॉटरियां खोल दी गई हैं।जिसमे से प्रथम लॉटरी के लगभग 90 से 95 % पात्र छात्रों को प्रवेश मिल गए हैं ।यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने डीजी महाराजा न्यूज से साझा की है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अधिनियम के अनुसार जनपद आगरा में दो लॉटरी खुल चुकी हैं। जिनमें से अधिकतम पात्र छात्रों को प्रवेश स्कूलों में दे दिया गया है। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने डीजी महाराज न्यूज़ से साझा की है ।इसके अलावा उन्होंने बताया कि पहली लॉटरी के लगभग 90 से 95% के बीच में प्रवेश हो चुके हैं और कुछ प्रवेश किन्ही अड़चनों की वजह से बाकी रह गए हैं । जल्द ही दूसरी लॉटरी के प्रवेश भी पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आरटीई में प्रवेश पाने वाले छात्रों का विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान अपात्र पाए जाने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।