बीते दिनों थाना ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र में अपार्टमेंट की छत से गिरकर हुई मजदूर की मौत के मामले में कार्रवाई न होने और थाना छत्ता में क्षेत्र में फ्री की ठंडाई मामले पर आम आदमी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने डीसीपी सिटी को ज्ञापन देकर इस मामले में कार्यवाही की मांग की

जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर अब विपक्ष सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ रहा है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीसीपी सिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि बीते दिनों थाना ताजगंज के बसई के पीछे अपार्टमेंट की छत से गिरकर जिस मजदूर की मौत हुई थी उसे मामले में पीड़ित के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं लेकिन थाना पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है
इसी के साथ थाना छत्ता क्षेत्र का एक प्रकरण भी लगातार सुर्खियों में है जिसमें एक सिपाही पर फ्री में ठंडाई पीने के आरोप लगे हैं इस दोनों ही मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए डीसीपी सिटी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है आम आदमी पार्टी के नेता कपिल बाजपेई ने कहा है कि आम जनता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इन मामलों में कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन को मजबूर होगी