आगरा में बारिश के मौसम में नाले नालियों की हालत खराब हो गई है जबकि सावन के महीने में श्रद्धालु आगरा की परिक्रमा लगाते हैं परिक्रमा मार्ग में कई जगहों पर कीचड़ और गंदगी की भरमार है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कृष्ण गोपाल उपाध्याय के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।

आगरा में आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा बताया गया की मारुति एस्टेट से बोदला चौराहे तक दोनों और के नाले जाम होने व पानी भरने की वजह लोगों को समस्या हो रही है। सावन के महीने में कुछ एक दिन बाद शिव भक्तों द्वारा यहां परिक्रमा लगाई जानी है। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों ने सहायक नगर आयुक्त को इस समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। इसी क्रम में सहायक नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थों को नाले की सफाई अविलंब कराने के निर्देश दिए हैं।