प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर काफी सजग दिखाई दे रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई बस अड्डा और अस्पतालों को आधुनिक रूप दिया गया है। इसी कड़ी में आगरा के बीच में बस स्टैंड भी आधुनिक तरीके से बनने जा रहा है जिसके लिए औपचारिकता है पूरी हो चुकी हैं।

शहर में पहले ही आईएसबीटी बस स्टैंड को आधुनिक तरीके से बनाया गया था । अब उसके बाद में आगरा के बिजली घर बस स्टैंड को भी आधुनिक तरीके से बनाने की तैयारी हो रही है । जिसके चलते टेंडर पास हो चुका है। लेकिन आचार संहिता के कारण अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। आपको बता दें की इस समय बिजली घर बस स्टैंड की हालत बहुत ही खस्ता है। जिस स्थान पर बसें खड़ी होती हैं वहां गड्ढे और ईंट पत्थर पड़े हुए है तो वहीं पूरी बिल्डिंग भी जर्जर है।
स्टेशन प्रभारी सत्यनारायण शर्मा के अनुसार बस स्टैंड आधुनिक बनने के बाद लोगों को और भी सुविधाए मिलेंगी । वहीं बस स्टैंड के सामने मेट्रो स्टेशन भी बना हुआ है।