
एडीए व्दारा आवंटित मकान के निरस्तीकरण को लेकर पीड़िता के समर्थन में किया गया प्रदर्शन..जिसे गलत तरीके से दूसरे व्यक्ति को आवंटित करने की बात कही गई है..उ.प्र. अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी सहित अनेक लोगों ने एडीए अधिकारियों से शिकायत की है..
आपके स्क्रीन पर फूट फूटकर रो रही इस महिला के आंसुओं का आगरा विकास प्राधिकरण की नजर में शायद कोई मोल नहीं है..जिसकी कार्यवाही ने उसके सिर छिपाने का आसरा भी छीन लिया है..विरोध स्वरूप इन लोगों ने एडीए कार्यालय पर धरना दिया और मामले से अधिकारियों को वाकिफ कराते हुये नाराजगी जतायी..अल्पसंख्यक आयोग उ.प्र. के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी ने बताया कि इस महिला के निवास को एडीए व्दारा किसी अन्य व्यक्ति को आवंटित कर दिया गया..जबकि उसके नाम पहले से ही एक और मकान आवंटित है..जिसे नियम विरूद्ध बताते हुये पीड़िता के लिये इंसाफ की मांग की गई..

इस मौके पर मौजूद भाजपा के विरष्ठ नेता शिवशंकर शर्मा, इरफान कुरैशी सहित सभी ने विभाग की कार्यवाही पर असंतोष जाहिर किया और शीघ्र निस्तारण की अपील की है..