ताज नगरी आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण के लगभग 50 संविदा पर काम करने वाले लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इसको लेकर नौकरी से निकल गए लगभग 50 लोगों ने आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्रदर्शन किया और सब को बहाल करने की मांग की।

आगरा विकास प्राधिकरण के विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा संबंधी कार्य करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मियों को प्राधिकरण द्वारा बिना किसी नोटिस और सूचना दिए उनकी सेवा समाप्त कर दी है। इसको लेकर लगभग 50 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी बहाली की मांग की। इसके अलावा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि पहले हमें 15000 के लगभग वेतन मिलता था जिसको प्राधिकरण ने कटौती करके 8000 रुपए भुगतान किया है। लगभग 50 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी बहाली की मांग करते हुए कहा है। कि प्राधिकरण के अधिकारी अगर जल्द ही इस मामले में सुनवाई नहीं करेंगे तो हम उग्र प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने किसी अग्रवाल नाम की फर्म को यह टेंडर दे दिया है।