शहर में लगातार हो रहे अवैध निर्माणों पर आगरा विकास प्राधिकरण रोक नहीं लग पा रहा है । जिसके चलते लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं । लेकिन आगरा विकास प्राधिकरण निर्माण होने के बाद में कार्यवाही करता दिखाई दे रहा है । इसी कड़ी में शहर के कई हिस्सों में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई।

आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा संजय पैलेस स्थित मंडी शाहिद खान में आज एक मकान और एक दुकान पर सीलिंग की कार्रवाई की गई प्राधिकरण अधिकारीयो के नेतृत्व में टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। बता दें आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह संपत्ति मुबिन कुरैशी की है जो अवैध रूप से बनाई गई है । इसका नक्शा पास नहीं है। इसीलिए कार्रवाई की गई है।
हालांकि अधिकारियों से अधिक जानकारी करना चाही तो सीलिंग की कार्रवाई कर भागते नजर आए । अधिकारियों ने इस बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी।