आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा शास्त्रीपुरम जोनल पार्क सहित कई क्षेत्रों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई ||

आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शहर भर में अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर करवाई की जा रही है जिसको लेकर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे सभी निर्माण को चिन्हित किया जाए जो बिना प्राधिकरण की अनुमति या मानचित्र स्वीकृत न कर कर निर्माण कार्य कर रहे हैं ऐसे सभी निर्माण कार्य को विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे बावजूद इसके लगातार निर्माण कार्य किया जा रहे थे
जिसको लेकर अब आगरा विकास प्राधिकरण का महाबली गरजने लगा है विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा शास्त्रीपुरम लोहा मंडी वार्ड और ताजगंज वार्ड में ऐसे कई निर्माण को ध्वस्त किया गया जो लगातार नोटिस देने के बाद भी निर्माण कार्य किए जा रहे थे आगरा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है