आगरा विकास प्राधिकरण का अभियान लगातार जारी है जिसके तहत विभाग लगातार ऐसे निर्माण को चिन्हित कर रहा है जो बिना अनुमति के लगातार निर्माण कार्य कर रहे हैं शनिवार को विभाग द्वारा कई ऐसे निर्माण को ध्वस्त कर सीलिंग की कार्रवाई की गई

शासन से मिले निर्देश के बाद आगरा विकास प्राधिकरण का महाबली लगातार अवैध निर्माणों पर चल रहा है विभाग द्वारा लगातार शहर भर में ऐसी तमाम संपत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है जो बिना मानचित्र स्वीकृत कर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं
शनिवार को एक बार फिर आगरा विकास प्राधिकरण का महाबली ताजगंज वार्ड में पहुंच गया जहां 10 बीघा में विकसित की जा रही कॉलोनी पर किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त किया गया इसी के साथ कई और संपत्तियों को चिन्हित किया गया है जहाँ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जानी है आगरा विकास प्राधिकरण के अभियान से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है