सेल टैक्स अधिकारियों की मनमानी और उत्पीड़न को लेकर लोहा व्यापारियों ने अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और लगातार हो रही कार्रवाई के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि जिस तरह लोहा व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। इस तरह व्यापार चलाना मुश्किल है।

आगरा लोहा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 को ज्ञापन सौंपते हुए। व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ जानकारी दी। वहीं व्यापारियों ने उत्पीड़न को लेकर अपने-अपने प्रतिष्ठानों की चाबी एडिशनल कमिश्नर को सौंपी और कहा के इस तरह व्यापार चलाना मुश्किल हो रहा है।लगातार जांच और चेकिंग के नाम पर लोहा व्यापारियों का उत्पीड़न लगातार जारी है। जयपुर हाउस स्थित जीएसटी कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में लोहा व्यापार एकत्र हुए और उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन और अपनी चाबी भेंट की।
अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि हमेशा अधिकारियों के निशाने पर व्यापार ही रहते हैं जिसके चलते उन्हें मानसिक और व्यापारिक तौर पर परेशानी उठानी पड़ती है।