आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब सवारी से भरी बस में अचानक आग लग गई चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया चालक ने टोल प्लाजा पर बस रोकी और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला वही बस में रखा सामान जलकर खाक हो गया
घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के फतेहाबाद टोल प्लाजा के पास की है जहां सवारी से भरी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया आग लगते ही बस में ठीक पुकार मच गई लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया बस में आग लगती ही चालक ने बस को टोल प्लाजा के पास रोक दिया जिसके बाद सभी सवारियों को बस से बाहर निकल गया बस के अंदर तकरीबन 60 सवारियां मौजूद थी देखते ही देखते बस की आग और विकराल हो गई आंख के चलते बस में रखी तीन बाइक और सवारी का सामान जलकर खाक हो गया लेकिन गनीमत रही कि इस पूरे हाथ से में कोई जनहानि नहीं हुई वरना घटना और भी गंभीर हो सकती थी