ताज नगरी आगरा में बिना सीट टिकट लगे ड्राइविंग करने वाले चालकों की निगरानी के लिए शहर के 43 चौराहों पर 110 कैमरे लगाए गए हैं जो आई टेक्नोलॉजी की मदद से आइटम्स सिस्टम के तहत काम कर रहे हैं इन कैमरा से ली गई फोटो के बाद वाहन चालकों का 1000 रुपए का ऑनलाइन चालान किया जाएगा
आगरा मे अगर आप अपनी कार चलाते है और सीट बेल्ट पहनना शान के खिलाफ समझते है तो अब आप संभल जाइए क्योंकि अब आगरा स्मार्ट सिटी ने ए आई टेक्नोलॉजी की मदद से ITMS सिस्टम लागू किया है जिसमें 43 चौराहों पर 110 कैमरे लगाए है जो आपको बिना सीट पहने देखते ही फोटो खींच लेंगे और वो फोटो सीधे ट्रैफिक पुलिस को भेज दिया जाएगा जहां आपका 1000 हजार का चालान आपके घर पहुंच जाएगा,यहां भी आपको संभलने की जरूरत है क्योंकि अगर एक कैमरे में फोटो कैद होने के बाद भी आपने आदत नहीं सुधारी तो हर चौराहे पर लगे कैमरे आपका फोटो लेंगे और हर फोटो के हिसाब से आपका चलान होगा,