
पब्जी खेलते वक़्त इन्स्ताग्राम पर मिली महिला से बात चीत करना युवक को पडा भारी, दरअसल 19 वर्षीय युवक को पब्जी खेलते वक़्त इन्स्ताग्राम पर मिली महिला ने फोनपे के जरिए पैसे भेजकर उसे दिल्ली बुलाया और धमकी दी कि शादी न करने पर उसे फर्जी केस में फंसाया जाएगा जिसके बाद पीड़ित युवक के पिता ने असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है
गौतम नगर निवासी हनीफ खाँ ने अपने 19 वर्षीय पुत्र अदनान को इंस्टाग्राम गेम खेलते समय ब्लैकमेलिंग का शिकार होने का दावा किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की पूजा खुराना नाम की महिला ने फोनपे के जरिए पैसे भेजकर अदनान को दिल्ली बुलाया और धमकी दी कि शादी न करने पर उसे फर्जी केस में फंसाया जाएगा। पीड़ित ने महिला और उसके साथियों पर 50 हजार रुपये की मांग और पुलिस के नाम पर ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए है। इस के बाद पीड़ित ने असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है