आगरा में ‘वीमेंस इन टेस्ट’ सीजन-3 का आयोजन किया गया, जिसमें 10 घरेलू महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने 7 फाइनलिस्ट चुने, जिन्हें डबल ट्री बाय हिल्टन के किचन में खाना बनाने का मौका मिलेगा।

स्वादिष्ट व्यंजनों में दिलचस्पी रखने वाली शहर की चयनित दस घरेलू महिलाओं के लिए ‘वीमेंस इन टेस्ट’ सीजन-3 प्रतियोगिता रखी गयी। फतेहाबाद रोड स्थित डबल ट्री बाय हिल्टन में आयोजित ‘वुमेन इन टेस्ट’ सीजन-3 का शुभारम्भ सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने किया।
इस प्रतियोगिता में सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने 7 फाइनलिस्ट चुने जिन्हें डबल ट्री बाय हिल्टन होटल के किचन में खाना बनाने का मौका मिलेगा और उनके व्यंजन बुफे में परोसे जाएंगे। इस अवसर पर सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने महिलाओं को लजीज़ व्यंजन के टिप्स दिये और उन्हें प्रोत्साहित किया। यह आयोजन घरेलू महिलाओं को अपने पाक कला कौशल को दिखाने का एक मंच प्रदान करता है।