आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किए जा रहे निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में ताजगंज छेत्र में बनाई जा रही दो कॉलोनियों को आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया |

आगरा विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान कमिश्नर द्वारा अवेध निर्माणों को लेकर सख्ती के आदेश दिए गए थे जिसके बाद से ही लगातार विभाग का महावली बिना अनुमति लिए किए जा रहे निर्माणों को चिन्हित कर ध्वस्त किए जा रहा है सबसे ज्यादा शिकायत ताजगंज छेत्र से मिल रही थी जिसके चलते इसी छेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर महावली की कार्यवाही देखी जा रही है आज भी आगरा विकास प्राधिकरण को टीम ने भोले बाबा धाम के सामने 125 फुटा रोड पर 5 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्रवर्तन दल की टीम द्वारा जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया |