आगरा कमिश्नरेट में पहली बार क्राइम सीन रीक्रियेट डेमो का प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर डमी शव के साथ अंडर ट्रेनी दरोगाओं को प्रशिक्षित कर बारीक जानकारियां दी गई |

किसी भी घटना के बाद उस घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने के लिए और विवेचन को सही दिशा देकर घटना के खुलासे के लिए क्या कदम उठाने चाहिए इन सभी कार्ययोजना को अंडर ट्रेनी दरोगाओं के साथ साझा कर क्राइम सीन की बारीकियां समझाई गई जिससे की किसी भी घटना का सफल अनावरण किया जा सके ऐसा प्रशिक्षण आगरा पुलिस कमिश्नरेट में पहली बार आयोजित किया गया जिसमे डमी शव के साथ इन सभी बारीकी को समझाया गया ||