ताजनगरी आगरा के बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आगरा कॉलेज आगरा में बीए फाइनल की परीक्षा संपन्न हुई ।इसको लेकर छात्र छात्राओं ने परीक्षा संपन्न होने बाद एक दूसरे की यूनिफॉर्म पर पेन और स्केच से अपने मन की बातें लिखी।

आगरा कॉलेज आगरा में दिनांक 30 जून को अलग ही नजारा देखने को मिला । बीए फाइनल की परीक्षा समापन के मौके पर छात्र छात्राओं ने एक दूसरे से मिलकर अपने गिले शिकवे मिटाए ।छात्रों ने एक दूसरे को अग्रिम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।यादगार के तौर पर छात्र छात्राओं ने एक दूसरे की यूनिफॉर्म पर स्केच और पेन से अपने पसंदीदा शब्द लिखे। जिन्हे यादगार के रूप में वह संजोकर रखेंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राओं में खुशी का इजहार करते हुए और आगे भविष्य में मिलने की कामना के साथ एक दूसरे के साथ में सेल्फी, फोटो, वीडियो बनाई।