भले ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम इंतजाम किए जाते हैं। लेकिन बात करें आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की तो वहां सुरक्षा के इंतजाम कही दिखाई नहीं देते ,, जहां एक ओर रोजाना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग और परीक्षण किए जाते हैं ।वहीं आगरा कैंट पर चेकिंग के नाम पर ऐसा नजारा सामने आया कि जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के समान को चेक करने वाली मशीन खराब होने से ना तो यात्रियों का सामान चेक किया गया और ना ही वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी यात्रियों के आने जाने के दौरान उनके सामान की चेकिंग की गई। जिसे लेकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। जबकि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे द्वारा जगह-जगह मशीन लगाई गई हैं।
लेकिन रेलवे के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगी मशीन खराब होने से किसी भी यात्री के सामान की चेकिंग नहीं की जा रही। इस बात को लेकर लोगों ने सवाल भी खड़े किए कि जहा सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं ।आज इस व्यस्त स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम खराब हैं।