चलती ट्रेनों से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को आगरा कैंट जीआरपी और स्वाद टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए चोर से 18 महंगे मोबाइल बरामद किए गए है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है ||

ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी रेलवे द्वारा जीआरपी पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जल्द से जल्द चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाए इसी पर कार्यवाही करते हुए जीआरपी आगरा कान और स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है को चलती ट्रेनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे फरार हो जाया करता था ||
पड़ गए चोर के कब्जे से 18 महंगे मोबाइल और एक कार बरामद हुई है बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत तकरीबन ₹3 लाख बताई जा रही है पकड़ा गया कर फिरोजाबाद के थाना नारखी का रहने वाला है पुलिस की माने तो अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए यह चोरी की वारदात को अनजान देता था पुलिस पकड़े गए अपराधी से और भी वारदातों के खुलासे को लेकर जानकारी जुटा रही है ||