नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में आगरा कैंट जीआरपी और आरपीऍफ़ को उसे वक्त सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान क्रिकेट बैट में छिपाकर ले जाए जा रहे गांजे को पकड़ लिया गया ||

आगरा कैंट में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर क्रिकेट बैट में गांजा छुपाकर तस्करी कर रहा था। तस्कर द्वारा ले जाए जा रहे बैट पर कट का निशान था और यह बैट वजन में भी दो गुना था, चेकिंग करने के बाद बैट के अंदर से 1 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद हुआ । इस गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी बिजेंद्र कोसी का रहने वाला है. यह कार्यवाही आरपीएफ प्रभारी शिशिर कुमार झा और विकास सक्सेना के नेतृत्व में की गई ।