ताजनगरी आगरा का यू तो बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है आए दिन यहाँ कोई न कोई बॉलीवुड हस्ती आती हैं।इसी क्रम में बात करते हैं रुतवा आहूजा की जो मात्र दो साल की उम्र में ही बॉलीवुड में छाने को तैयार है।दो साल के रूतवा आहूजा को बॉलीवुड फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में बाल कलाकार के रूप में राष्ट्रीय स्तर के अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला है।इसको लेकर आहूजा परिवार में खुशी का माहौल है और उन्होंने इसको आगरा के लिए गौरव की बात बताया।

ताजनगरी आगरा का यू तो बॉलीवुड से जुड़ाव हमेशा ही रहा है । लेकिन इस बार ताजनगरी के 2 साल के बाल कलाकार रुतवा आहूजा को बॉलीवुड फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में अभिनय करने का मौका मिला है।2 साल के रुतवा आहूजा की रील और यूट्यूब वीडियो से प्रभावित होकर फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में बाल कलाकार का रोल दिया है।बॉलीवुड फिल्म सिकंदर का मुकद्दर में जिम्मी शेरगिल और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभाई है।इसको लेकर बाल कलाकार के परिवारजनों ने खुशी जताई है और बाल कलाकार को आगे भी इसी तरह की कामयाबी मिलती रहे इसके लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। बाल कलाकार रूतवा आहूजा के दादा आर के आहूजा ने कहा कि यह आगरा वासियों और पंजाबी समाज के लिए गौरव की बात है कि दो साल का बच्चा राष्ट्रीय स्तर पर परिवार और आगरा का नाम रोशन कर रहा है।
इसके अलावा रुतबा आहूजा की दादी ने भावुक होते हुए कहा कि रुतवा आहूजा के पिता रोहन आहूजा भी बॉलीवुड में काम करना चाहते थे।लेकिन उस समय में अभावों के चलते यह सपना पूरा नहीं हो पाया लेकिन अब उनके बेटे ने यह कर दिखाया और आगे भी इसी तरह की सफलताओं के लिए उन्होंने रूतवा आहूजा को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।