आगरा में 7 मई को बोदला सेक्टर 7 में शिवालिक कॉलेज में मतदान दिवस पर लोग भारी संख्या में वोट डालने पहुंचे ,युवा नौजवान बुजुर्ग सभी बूथ स्थल पर वोट डालने के लिए पहुंचते दिखाई दिए||

आगरा में मतदान दिवस के मौके पर बूथ स्थलों पर लोगों की भारी संख्या देखी गई हर वोटर अपना अपना मत देने बूथ स्थल पर पहुंच रहा था। युवा नौजवान सभी अपना मत देने बूथ स्थल पर दिखाई दिए एक दंपति के यहां मातम का माहौल छाया हुआ था उसके बाद भी वह अपना मत देने का अधिकार नहीं भूले वह अपना मत देने बूथ स्थल पर पहुंचे,,,,,तो वहीं एक बुजुर्ग ऐसा भी देखा गया जिसके कई चोट आई हुई थी लेकिन वह अपने परिवार के साथ वोट देने आए जबकि वह ठीक से खड़े भी नही हो पा रहे थे | उनको उनके परिवारीजन के द्वारा पकड़ कर ले जाया जा रहा था,,,,मत देना हर नागरिक का अधिकार है हमे अपना मत जरूर देना चाइए इसका उदाहरण देते ये लोग नजर आए,,,,,चुनाव प्रचार प्रसार में हर एक प्रत्याशी ने वोटरों कों लुभाने का कार्य किया है ,कितने वोटर्स किस पार्टी से प्रभावित हुए है ये तो आने वाला समय ही बताएगा,,,,,,किसके सिर पर सजेगा ताज और किसकी होगी हार इसका फैसला आने वाले दिनों में होगा||