ताजगंज क्षेत्र की पाश्र्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक स्कूटी से आया और घर के गेट पर टंगे कपड़े चोरी कर ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह एक युवक स्कूटी से आता है और घर के गेट के बाहर खड़ा हो जाता है। वह अपनी स्कूटी को खड़ी कर डिग्गी को खोलता है और फोन कान पर लगाते हुए घर के बाहर खड़ा हो जाता है।
इसके बाद वह घर के बाहर टंगे कपड़े उतारकर डिग्गी में रख कर आराम से वहां से निकल जाता है. यह घटना सोसाइटी के निवासियों के लिए अजीबोगरीब होने के साथ चौंकाने वाली भी है।