ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों के लिए इस समय ताज सुरक्षा पुलिस एक सही भूमिका निभा रही है । जिसके चलते किसी पर्यटक को कोई परेशानी ना हो इस बात को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले पर्यटको का जहां स्वागत भी किया जाता है ।

एसीपी टास्क सुरक्षा सैयद आरिफ अहमद के निर्देशन में जहां ताजमहल से लपकों और होकरों का सफाया किया गया तो वहीं पर्यटको की सुविधा के लिए क्यूआरटी का गठन कर पर्यटको को सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते ताजमहल के पाश्चिमीमें गेट पर पर्यटकों को जागरूक करने के लिए ताज सुरक्षा के पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वह पर्यटको को ताजमहल के बारे में पूरी जानकारी देने के बाद उन्हें सही दिशा निर्देशन देते हैं ।आज उसी के चलते। अतिथि देवो भव:की भावना से ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा पश्चिमी गेट पर नालन्दा पब्लिक स्कूल नलबारी (असम) से स्कूल के बच्चे व टीचरो ने (पर्यटक) ताजमहल देखने के लिए आये थे । सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा एवं प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा के मार्गदर्शन एवं कुशल निर्देशन में प्राथमिकता के आधार पर” सेवा सुरक्षा एवं संवेदना” की भावना से बच्चो का पश्चिमी गेट पर तैनात QRT टीम ने स्वागत किया तथा टूरिस्ट फ्रेंडली पुलिसिंग की कार्यशैली के आधार पर वार्ता की।15 वर्ष से कम आयु के बच्चो को बिना टिकट डायरेक्ट एंट्री करायी गई। पुलिस के इस सहयोग की कार्यशैली से प्रसन्न होकर पर्यटकों के द्वारा आगरा पुलिस एवं ताज सुरक्षा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।