अवैध खनन को लेकर लगातार पुलिस को मिल रही जानकारी के आधार पर डीसीपी सिटी के निर्देश पर एसीपी सदर द्वारा गठित गई टीम द्वारा थाना सदर से लेकर इरादत नगर तक अवैध खनन में लिफ्ट 20 ट्रक पुलिस द्वारा शीश किए गए हैं इस कार्रवाई के बाद अवैध खान माफिया में हड़कंप मच गया है
ताज नगरी आगरा में लगातार अवैध खनन की शिकायत पुलिस को दी जा रही थी और खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देश के बाद डीपी सिटी सूरज राय के निर्देश पर एसीपी सदर और खनन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई यह कार्रवाई थाना सदर क्षेत्र से इरादत नगर तक की गई जहां पुलिस टीम ने तकरीबन 20 ट्रक सीज किए हैं जो अवैध खनन के कारोबार को लगातार अंजाम दे रहे थे डीसीपी सिटी ने बताया कि अवैध खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. पुलिस द्वारा अवैध खनन को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया है और अब खनन माफिया इस कार्रवाई से सकते में आ गए हैं