ताजनगरी आगरा की हिमाचल कॉलोनी में रहने वाले पवन डासा के बेटे की अमेरिका में रोड रेस के चलते गोली मारकर कर हत्या कर दी गई है। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है।

हिमाचल कॉलोनी में रहने वाले पवन डासा एक बिजनेस मैन है उन्होंने बताया की उनकी बेटी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है और बेटा भी अमेरिका में रहता है। जहा उसने दो माह पूर्व मेक्सिको की लडकी से शादी की थी बेटा अमेरिका के इंडियाना में रहकर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता है।
परिजनों ने बताया की उनका बेटा और बहू कार से जा रहे थे तभी रास्ते में ट्रक से टक्कर हो गई और विवाद होने लगा। इसी दौरान उसे बीच सड़क पर गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई परिजनों को इसकी सूचना बेटी ने दी है। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और सभी लोग सदमे में है। अब परिजनों को शव आने का इंतजार है।