प्रदेश में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना शाहगंज पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन में पांच गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से तकरीबन एक कुंटल 30 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी बाजार की अनुमानित कीमत तकरीबन 37 लाख आंकी जा रही है

पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर थाना शाहगंज पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा जिसमें अवैध रूप से गांजा लाया जा रहा था पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तकरीबन एक कुंटल 30 किलो गांजा बराबर हुआ है यह सभी अंतरराजियो गिरोह के सदस्य हैं जो सिंडीकेट बनाकर काम करते है
ये लोग उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गंजा लाकर उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा और पंजाब में इसे खपाते थे पुलिस ने उनकी कब्जे से एक ट्रक एक बोलेरो पिकअप और मोबाइल बरामद की है पुलिस की माने तो पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत तकरीबन 37 लख रुपए आंकी जा रही है