सरकारी सेवा में चयनित हुए चार अवर अभियंताओं को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने वितरित किये नियुक्त..उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जिनका चयन हुआ..कलक्ट्रेट सभागर में नियुक्ति पत्र देते समय डीएम भानुचंद गोस्वामी ने भी उनको बधाई दी ||

रोजगार आपके द्वार और युवाओं के साथ सरकार के नारे को चरितार्थ करते हुए आज जिलाधिकारी सभागार में पांच अवर अभियंताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार के नुमाइंदों ने बधाइयां दी..उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में इन पांचों ने सफलता पाई है.. जिसके बाद चयन सूची में नाम आने पर आज इनको डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल और चौधरी बाबूलाल के अलावा एमएलसी विजय शिवहरे आदि ने नियुक्ति पत्र वितरित किये..इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि इस सरकार में पारदर्शी तरीके से काम हो रहा है और सरकारी सेवाओं में च्यन में निष्पक्षता बरती जा रही है..
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान अभ्यार्थियों के परिजन भी मौजूद रहे..अभ्यर्थियों ने कहा कि भरती प्रक्रिया बड़ी पारदर्शी रही और योग्यता के आधार पर चयन हुए हैं.. आपको बता दें कि इन पांच अवर अभियंताओ में से तीन का चयन विकास प्राधिकरण,एक का नगरीय निकाय और एक का आवास विकास में हुआ है..जिला अधिकारी भानुचंद गोस्वामी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जिनको बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनएं दी..