Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्यअग्रवाल युवा संगठन ने किया मेधावियों का सम्मान,अग्रवाल समाज के 125 छात्र-छात्राओं...

अग्रवाल युवा संगठन ने किया मेधावियों का सम्मान,अग्रवाल समाज के 125 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

ताजनगरी आगरा में अग्रवाल समाज के पुराने संगठन अग्रवाल युवा संगठन ने अग्रवाल समाज के 125 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कुछ समय पहले चयनित हुए  ips राजीव अग्रवाल का भी सम्मान किया गया।

ताजनगरी आगरा में अग्रवाल युवा संगठन ने आगरा के अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया ।आयोजन में कहा गया कि आप वर्तमान को सम्भालें। भविष्य खुद ब खुद संवर जाएगा। आज की युवा पीढ़ी ही देश और समाज का भविष्य है। कुछ ऐसे ही वक्तव्य के साथ मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, भगवान दास बंसल, डॉ. अमित अग्रवाल व संजय सिंघल ने मेधावी विद्यार्तियों के सम्मान समारोह का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में  हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 125 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को विनोद अग्रवाल संस्थापक, विनय अग्रवाल मुख्य संरक्षक ,अखिल बंसल संरक्षक सहित मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।नवचयनित आईपीएस राजीव अग्रवाल ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत का फल हमेशा सफलता ही होता है, चाहे वह किसी रूप में हो। इसलिए मेहनत में कभी पीछे न रहें। संगठन के अध्यक्ष गणेश कुमार बंसल ने आए हुए सम्मानित अतिथियों का माला दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम संयोजक अंशुल बंसल, जितेंद्र अग्रवाल निखिल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रिनेश मित्तल, संजय अग्रवाल, प्रियाकांत बंसल, आदि मौजूद रहे। नवचयनित आईपीएस राजीव अग्रवाल ने कहा कि जनता व पुलिस, प्रशासन के बीच डिजिटल माध्यम बहुत उपयोगी नहीं हो पाया है। इसके प्रयोग को बढ़ाने से जनता और प्रसासन के बीच की दूरी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। लोग या तो समय के अभाव या फिर डर के कारण पुलिस के पास जाने से कतराते हैं। मैं निजी स्तर पर इसका पूरा प्रयास करूंगा। जिससे जनता को भरोसा पुलिस को ऊपर बढ़े। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा रणनीति तैयार करके ही आगे बढ़े और अपने सीनियर की सलाह जरूर लें। सफलता जरूर मिलेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments