भोलेनाथ को खुश करने की चाहत में दो युवक सलाखों के पीछे पहुंच गए मामला सीधे ताजमहल से जुड़ा हुआ है। दो युवकों ने शनिवार की सुबह ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया युवक पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे। मुख्य मकबरे में स्थित तहखाने के दरवाजे पर युवकों ने गंगाजल अर्पित किया।

आगरा ही नहीं, देशभर के हिंदूवादी संगठन ताजमहल को शिव मंदिर यानि कि तेजोमहालय मानते हैं। ताजमहल के शिव मंदिर से जुड़े मामलों को लेकर कई याचिकाएं न्यायालय में विचाराधीन हैं। हर साल सावन में ताजमहल को हिन्दू मंदिर बताते हुए उसकी आरती करने और जलाभिषेक करने की मांग समय-समय पर उठती रही है।